कौन हैं फ्री की रेवड़ी विषय पर गोदी मीडिया को धोने वाले तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानिवेल त्यागराजन PTR ?

विश्व प्रसिद्द विश्वविद्यालयों में से एक से पढ़े तमिलनाडु केफायरब्रांड फाइनेंस मिनिस्टर पलानिवेल त्यागराजन ने राहुलकँवल के साथ इंडिया टुडे चैनल की एक टीवी चर्चा में “फ्री कीरेवड़ी” Free Bees विषय पर गोदी मीडिया और सरकार को तथ्यों के साथ आईना दिखाते हुए कुछ सवाल खड़े किये हैं. उनके राजनैतिक और एकेडमिक जीवन के बारे में जानने से पहले उनके वित्त मंत्री रहते तमिलनाडु की परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं.

Picture credit: India Today

उनके 2021 में वित्त म्नत्री बनने से पहले तमिलनाडु की ग्रोथऔर आर्थिक हालत एक राज्य के तौर पर अच्छी नहीं थी, राज्य पर 60 हज़ार करोड़ का डेफिसिट था.

पीटीआर ने 2 साल के मंत्रालय सम्हालने में तमिलनाडु काटोटल डिफिसिट 60 हज़ार करोड़ से 40 हज़ार करोड़ पे लादिया है

अब तमिलनाडु की फिस्कल डेफिसिट केंद्र सरकार की आधी है

तमिलनाडु की पर कैपिटा इनकम भारत की पर कैपिटा सेदोगुनी है.

तमिलनाडु की महंगाई मात्र 5% है जबकि भारत देश कीमहंगाई 8% है.

2021 में भारत देश की नेशनल इकोनॉमी 7.7 % से गिरी हैजबकि तमिलनाडु की इकोनॉमी इसी काल में 1.5% से आगेबड़ी है. पिछले साल तमिलनाडु की ग्रोथ रेट 9.9% की दर सेबढ़ी है.

तमिलनाडु की रियल ग्रोथ को’विड काल में भी कभी माइनस मेंनहीं गयी. बल्कि दो सालों से लगातार नेशनल ग्रोथ रेट सेकाफी ऊपर रही है.

1966 में मदुरई में जन्मे त्यागराजन ने NIT से इंजिनीररिंगकिया है जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन रिसर्च में परास्नातक(मास्टर्स डिग्री) और न्यूयॉर्क की स्टेट यूनिवर्सिटी से ह्यूमनफैक्टर इंजीनियरिंग में Ph.D. की है. इसके बाद उन्होंने विश्वप्रसिद्द विश्वविद्यालय MIT के Solan school of Management से MBA भी किया है. वह अमेरिका के एकबैंक में सलाहकार के तौर पर भी कम कर चुके हैं.

डॉ. पलानिवेल त्यागराजन वर्तमान में तमिलनाडु के वित्त एवंमानव संसाधन मंत्री हैं. वो तीसरी पीढ़ी के राजनेता हैं. उनकेबाबा “सर पोन्नामबाला त्यागाराजन” अंग्रेजी हुकूमत में भीसन 1936 में मद्रास प्रेसिडेंसी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनकेपिता “पोन्नामबाला त्यागाराजन पलानिवेल राजन” एकवकील थे जिन्होंने बाद में DMK ज्वाइन की और मदुरई सेचुनाव लड़ते हैं. त्यागराजन का राजनैतिक कैरियर 2016चुनावों में मदुरई से ही शुरू हुआ है और पिछली बार के 2021 विधानसभा चुनाव में उन्हें लगभग 50% वोट मिले जो उनकेविरोधी 26% से लगभग दो गुने अधिक थे.

जब केंद्र ने डीजल पेट्रोल पर 8 रुपये घटाए थे और राज्यों सेभी ऐसा करने को कहा था, उस वक्त भी पीटीआर ने सबसेमुखर होकर सवाल खड़े किये थे की जब केंद्र सरकार ने अपनीसेस और सरचार्ज कमाई को 6% से बढ़ा के 20% कर दियाथा और राज्यों की इनकम छीन ली थी तब राज्यों से नहीं पूछाऔर जब मात्र 8 रुपया कम किया तो राज्यों से कह रहे आपकम करो.

PTR ने बड़े गंभीर वक्तव्य देते हुए कहा है की तमिलनाडुसरकार देश की केंद्र सरकार से हर मामले में बेहतर कर रही है. तमिलनाडु का कर दाता 100 रुपये टैक्स देता है तो मात्र 30 रुपया तमिलनाडु को मिलता है फिर भी हम केंद्र से बेहतररिजल्ट दे रहे हैं तो क्या केंद्र सरकार जलन वश अड़ंगा डालरही है ?

सनद रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनीउपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है की राजनैतिकपार्टियों द्वारा फ्री की रेवड़ी की राजनीती ब्नद होनी चाहिए. हालाँकि मोदी जी ने फ्री राशन की घोषणाएं टीवी और रैलियोंसे की हैं लेकिन इस याचिका में आम आदमी पार्टी और अन्यपार्टियों सको इंटरवें करने को कहा गया है. त्यागराजन का इसविषय पर कहना है की राज्यों के अपने अधिकार हैं औरसंविधान में कही नहीं कहा गया है की केंद्र उन्हें बताएगा कीउन्हें अपना कम कैसे करना है. #कालचक्र