केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी का उत्तर गोवा में ‘सिली सोल्स कैफ़े एंड बार’ रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट को आबकारी आयुक्त ने कथित अवैध तरीके से बार लाइसेंस रखने के लिए कारन बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है की इस रेस्टोरेंट द्वारा 22 जून 2022 को बार के लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जिस एंथनी डिगामा के नाम पर आवेदन किया गया उसकी तो पिछले साल मई में ही मृत्यु हो चुकी है.
बीते 21 जुलाई को गोवा के आबकारी आयुक्त नारायण एम. ने वकील एरेस रोड्रिग्स द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर ज़ोइश ईरानी (Zoish Irani) द्वारा संचालित ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि शराब लाइसेंस पाने के लिए ‘धोखाधड़ी वाले और मनगढ़ंत दस्तावेज पेश किए गए’. आवेदन दस्तावेजों पर मृत व्यक्ति के हस्ताक्षर भी किये गए हैं. और एक मृत व्यक्ति के नाम पर लिए लाइसेंस से जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट में बार चल रहा है ?
स्मृति ईरानी ने कई बार अपने ब्लू टिक वाले सोसल मीडिया एकाउंट्स से बेटी के इस रेस्टोरेंट्स को प्रमोट किया है. आज वो अपनी बेटी को मात्र 18 साल का बता रही हैं.
आबकारी विभाग के अनुसार, “किसी ने मृत व्यक्ति के नाम पर जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट में बार के लिए साल 2022-23 के लिए आवेदन किया और कहा की लाइसेंस 6 महीने में ट्रांसफर कर दिया जाएगा” शिकायत करने वाले वकील रोड्रिग्स एक आरटीआई आवेदन के जरिये ये दस्तावेज पाने में कामयाब रहे थे. उन्होंने कहा, ‘वह चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्री के परिवार द्वारा आबकारी अधिकारियों और स्थानीय असगाओ पंचायत के साथ मिलकर की गई इस बड़ी धोखाधड़ी की गहन जांच की जाए.’
गोवा में आबकरी नियम केवल मौजूदा रेस्टोरेंट धारक को ही बार लाइसेंस जारी करने की अनुमति देते हैं. ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के मामले में आबकारी विभाग ने पिछले साल फरवरी में मालिकों को विदेशी शराब, भारत निर्मित विदेशी शराब और देशी शराब के लिए लाइसेंस देने संबंधी नियमों को ताक पर रख दिया था
सभी आबकारी आवेदन मृतक एंथनी डीगामा के नाम से किए गए थे, जिनका दिसंबर 2020 में जारी किया गया आधार कार्ड उन्हें मुंबई के विले पार्ले का निवासी बताता है.