लाल सिंह चड्ढा को कोई हिट होने से नहीं रोक पायेगा. अंत में विदेश के कलेक्शन, TV OTT राइट्स तक अच्छा पैसा कमा लेगी.
ये फिल्म एक मासूम आदमी की कहानी है. आज के जमाने में मासूम आदमी को बेवकूफ समझा जाता है, ये फिल्म बताती है की मासूम होना गुनाह नहीं है. मासूम होकर भी दुनियां जीती जा सकती है. सिर्फ घड़े शयाने बनना ही सफलता की गारंटी नहीं होता.
फिल्मे किसी के बायकाट करने से फ्लॉप या सपोर्ट करने से हिट नहीं होती. फिल्मे कहानी और अभिनय से चलती हैं. सपोर्ट के बाद भी नरेंद्र मोदी, पृथ्वीराज और धाकड़ जैसी फिल्मे सुपर फ्लॉप हो गयी थी. और बायकाट के बाद भी पद्मावत, कश्मीर फाइल्स चल गयी.
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की चर्चित फिल्म फारेस्ट गम्प का रीमेक है. टॉम हेंक्स मेरा फेवरिट एक्टर है. और मुझे लगता था आमिर बॉलीवुड का टॉम हेंक्स है. लेकिन लाल सिंह चड्डा के बाद लगा की आमिर की एक्टिंग टॉम से 21 है 19 तो कतई नहीं.