Johny Depp और Amber Heard केस में ज्यूरी ने एम्बर पर 15 मिलियम डालर का जुर्माना लगाया

johny depp amber heard case

लेखक : लक्ष्मी प्रताप सिंह

Johny Depp और Amber Heard केस में ज्यूरी ने एम्बर को गलत ठहराते हुए उनपर 15 मिलियम डालर का जुर्माना लगाया है. जॉनी पर भी 2 मिलियन का जुरमाना लगा है लेकिन उनपर लगे घरेलु हिंसा के आरोपों को गलत माना है.

Reuters

जॉनी और एम्बर ने संन 2015 में शादी की और 2 साल बाद 2017 में तलाक हो गया. मुआवजे के रूप में जॉनी ने 7 मिलियन डॉलर की रकम भी चुकाई. एम्बर ने तब कहा की ये रकम वो हॉस्पिटल को दान करेगी. हालाँकि उन्होंने ऐसा नहीं किया. लेकिन दोनों अपने -2 रस्ते चले गए.

तलाक के एक साल बाद एम्बर हर्ड ने वाशिंगटन पोस्ट के लिए एक op-ed आर्टिकल लिखा और जॉनी डेप को घरेलू हिंसा करने वाला इंगित कर दिया. इसके बाद जॉनी को Disney ने निकाल दिया .. प्रसिद्द Pirates of Caribbean के “कप्तान जेक स्पेरो” का रोल छिन गया. अमेरिका में घरेलु हिंसा को बहुत संवेदनशीलता से लेते हैं जिसके चलते जॉनी से लगभग सारे बड़े प्रोजेक्ट छीन लिए गए और काम मिलना बंद हो गया.

जॉनी ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सारे सुबूत दिए की असल में एम्बर घरेलु हिंसा करती थी जिसे जॉनी ने चुपचाप झेला भी और मुआवजा भी दिया. वीडियो फुटेज, ऑडियो रिकार्डिंग और सैकड़ों सुबूतों व् गवाहों से कई बार एम्बर कोर्ट में झूठी साबित हुयी.

जॉनी की पत्नी रहते हुए एम्बर का जेम्स फ्रेंको, एलन मस्क से अफेयर चर्चा में आया. एम्बर द्वारा जेम्स को घर बुलाने पर मुकरने के बाद कोर्ट में सिक्योरिटी कैमरा की वीडियो फुटेज ने इज्जत की मिटटी पलीत कर दी. पब्लिक की नजर में खुद की हरकतों ने विलेन बना दिया.

ये केस न्याय के लिए जरूरी था. एम्बर ने एक ऑडियो में कहा था की देखते हैं मर्द होकर ज्यूरी और जनता में से कौन तुम्हारी बात पर यकीन करता है ? पुरुष भी घरेलु हिंसा का शिकार हो सकते है ये बात समझने के लिए ये केस महत्वपूर्ण है. जॉनी डेप की वकील कैमिली वास्केज ने जिस तरह ये केस लड़ा वो कबीले तारीफ था. #कालचक्र