राजीव गांधी के खिलाफ संघी दुष्प्रचार ?
झूठ को अगर बार-बार दोहराया जाय तो वह सच से भी बड़ा दिखने लगता है. हिलटर के प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबल्स के इस फॉर्मूले का सबसे सही इस्तेमाल भारत में भगवा विचार के लोगों ने किया. आपने अक्सर सुना होगा कि अगर राजीव गांधी ने शाहबानो केस के जरिए मुस्लिम तुष्टीकरण नहीं किया होता तो …